मजबूत कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए इस नेता ने किया वाम दलों से एकता का आह्वान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने मजबूत कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए वाम दलों के बीच एकता को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने मजबूत कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए वाम दलों के बीच एकता को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने तेलंगाना में पहली बार आयोजित मंडल स्तर से राज्य स्तर तक के भाकपा और माकपा नेताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं और कॉमरेड सीताराम (येचुरी) लगातार इस बात पर चर्चा करते रहे हैं कि देश में जो चुनौतीपूर्ण स्थिति हम देख रहे हैं, उसमें हमें क्या करना चाहिए। कम्युनिस्ट आंदोलन को कैसे एकजुट किया जाए? वर्ग संगठनों, जनसंगठनों को कैसे एक किया जाए? हमने अपनी पूरी कोशिश की... हमने वामपंथी समन्वय बनाने की कोशिश की, लेकिन अब भी कुछ समस्याएं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें वामपंथी एकता को मजबूत करना होगा, हमें कम्युनिस्ट एकता को मजबूत करना होगा।’’

 

No related posts found.