Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर हत्याकांड LIVE: मास्टरमाइंड विकास दुबे के घर का इस समय ये है हाल

कानपुर हत्याकांड के मुख्य सरगना विकास दुबे के घर यानि मौका-ए-वारदात पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौजूद है और आपको बता रही है कि इस समय घटना स्थल के ताजा हालात क्या हैं?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर हत्याकांड LIVE: मास्टरमाइंड विकास दुबे के घर का इस समय ये है हाल

कानपुर: आठ पुलिस कर्मियों की हत्या से दहले कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के घर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गयी कि चारों तरफ पसरा सन्नाटा है। पुलिसिया खौफ के मारे आसपास के लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।
यदि सन्नाटे को कोई चीर रहा है तो वह है सिर्फ पुलिसिया बूटों की आवाज।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के जाबाजों को सीएम योगी समेत पुलिस अफसरों ने दी पुष्पांजलि, देखिये तस्वीरें  

मौके पर मौजूद हर व्यक्ति एक-दूसरे से घटना के ही बारे में जानने की कोशिश कर रहा है।
वैसे तो कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में आने वाला विकरू गांव भी दूसरे आम गांवों की ही तरह है मगर कल आधी रात के करीब हुई दिल दहलाने वाली घटना ने इस गांव को सभी के बीच चर्चा का केन्द्र बना दिया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांड को लेकर योगी आदित्यनाथ का बयान आया सामने  

अभी तक मुख्य आऱोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सीएम योगी भी कानपुर पहुंचे और घायलों से मिले।
कल आधी रात की वारदात के बाद सुबह पहले मौके पर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश से लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार आदि ने डेरा डाल दिया और केस को खोलने में जुट गये। इसके बाद डीजीपी भी कानपुर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः अपराधी विकास दुबे की बीमार मां का बहुत बड़ा बयान- पुलिस मारे मेरे लड़के को तो कोई गम नहीं

हर किसी की जबान पर अब बस एक ही बात है कि यूपी में अपराधियों को बोलबाला है।

Exit mobile version