नई दिल्ली: भोजपुरी सेंसेशन निधि झा का एक बेहद ही हॉट वीडियो सामने आया है। जिसमें वो एक्टर प्रदीप पांडे के साथ बेहद सेक्सी और बोल्ड पोज देती दिख रही हैं। ये वीडियो इस समय YouTube पर तहलका मचा रहा है।
ये वीडियो है उनके भोजपुरी सॉन्ग ‘रतिआ में चोली खोले’ गाने का है। भोजपुरी सॉन्ग रतिया में चोली खोले गाने के इस वीडियो में दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। निधि झा और प्रदीप पांडे ये हॉट वीडियो YouTube पर धमाल मचा रहा है। ये गाना है फिल्म Truck Driver-2 का।
इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं। इस गाने को गाया है इंदू सोनाली और छोटे बाबा। इसके लिरिक्स लिखे हैं श्याम देहाती। इस वीडियो में निधि झा और प्रदीप पांडे की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है।