हिंदी
इस समय खेसारी लाल का एक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की खासियत ये है कि इस पर एक छोटे से बच्चे ने बेजोड़ डांस किया है। इस डांस के सामने आप खेसारी लाल का ओरिजिनल डांस भी भूल जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए ये धामकेदार डांस..
नई दिल्लीः खेसारी लाल के हिट गाने पागल बनईबे का रे पतरकी पर इस बच्चे ने ऐसा डांस किया की इसे देख हर किसी का दिल बाग-बाग हो जाएगा। इसके डांस के आगे आप खेसारी लाल का ओरिजिनल डांस भी भूल जाएंगे।
इस गाने में खेसारी लाल और और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की दमदार फिल्म 'दबंग सरकार का गाना पागल बनाइबे यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।
इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि फीमेल वॉइस प्रियंका सिंह की है। इस गाने में खेसरी लाल यादव के साथ काजल राघवानी (kajal raghwani ) भी नजर आ रही हैं।