Site icon Hindi Dynamite News

तीसरे चरण के मतदान में लखनऊ में चले लात-घूसे, कानपुर में पत्रकार का सिर फटा, इटावा में पथराव और मैनपुरी में हुई फायरिंग

रविवार को छिटपुट हिंसा के बीच लखनऊ, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर जिलों की 69 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तीसरे चरण के मतदान में लखनऊ में चले लात-घूसे, कानपुर में पत्रकार का सिर फटा, इटावा में पथराव और मैनपुरी में हुई फायरिंग

लखनऊ: रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों मतदान सम्पन्न हो गया। कई जगहों पर पोलिंग बूथों में छिटपुट हिंसा देखने को मिली। सुरक्षा बलों ने समय रहते हालात पर नियंत्रण किया। देखते हैं डाइनामाइट न्यूज़ की यह ख़ास रिपोर्ट.. जिलेवार क्या रहा दिनभर..

 

जानिये: यूपी में तीसरे चरण में हुई 61.16 फीसदी वोटिंग

लखनऊ:

कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 197 पर लाइन में लगने को लेकर मतदाताओं  ने आपस में लात-घूसे चलाये। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने फौरन स्थिति को काबू में कर लिया।

 

कानपुर:

चुन्नीगंज इलाके में पथराव होने से एक पत्रकार का सिर फट गया। मतदान के दौरान पत्थरबाजी से हड़कंप मच गया।

 

जानिये: तीसरे चरण की 69 सीट में से 2012 के चुनाव में किसको मिली थी कितनी सीट

 

मैनपुरी:

गंगा सहाय बूथ पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने फायरिंग की और भाग गए। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

कानपुर देहात:

गजनेर इलाके में बसपा नेता पप्पू सेंगर पर हमले के विरोध में दबंगों ने गांव वालों को वोट नहीं डालने दिया। इस दौरान कई बार हाथापाई और मारपीट की नौबत आई।

 

तस्वीरों में देखिये: पत्नियों के साथ यूपी के आईएएस अफसरों की वोटिंग

 

 

इटावा:

जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के कटाइयापुर में मतदान के दौरान दो गुटों में पथराव से कई लोग घायल हो गये हैं। गुंडों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की बात सामने आई है।

 

औरैया:

सदर विधानसभा क्षेत्र के भरतौल गांव में सीओ पर सरकारी रसोइये और रोजगार सेवक को वोट नहीं देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

 

जानिये: सैफई में वोट डालने के बाद देखिये अखिलेश यादव ने क्या कहा

 

 

फर्रुखाबाद:

रामानंद इंटर कालेज बूथ पर मतदाता को धमकाने के आरोप में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त नोक झोंक हो गई। कायमगंज विधानसभा के चौखड़िया बिरहिमपुर में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।

 

जानिये: तीसरे चरण में इन दिग्ग़जों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद

 

हरदोई:

ग्राम भिठारी में 205 ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से मतदाताओं ने हंगामा किया। यहां बातचीत से मामला सुलझ गया।

 

 

Exit mobile version