Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बंद दुकान का ताला तोड़ घुसे चोर, उड़ाया लाखों का सामान

यूपी में एक बार फिर से चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर उसमें घुस कर लाखों का सामान चुरा लिया है। मामले की सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बंद दुकान का ताला तोड़ घुसे चोर, उड़ाया लाखों का सामान

महराजगंजः फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया बाजार चौराहे पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान से अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखा लाखों का सामान और रुपए लेकर फरार हो गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः एक बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर को पवन जायसवाल की हार्डवेयर दुकान से चोरों ने  ₹25000 नगद व घर में रखा डेढ़ लाख का जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, घटना के दिन पवन जायसवाल अपने ससुराल गए हुए थे। ससुराल से वापस आए तो ताला टूटा हुआ और घर के अंदर सामान तितर-बितर मिला जब। उन्होंने जाकर घर में देखा तो पता चला जेवर भी गायब है और गल्ला का लॉक टूटा है उसमें रखा ₹25000 गायब था।

दुकान का टूटा ताला

यह भी पढ़ें: आभूषणों पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

घटना की सूचना पवन जायसवाल ने स्थानीय कोतवाली फरेंदा में देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर  घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुट गए। पुलिस जांच में जुट गई है और कार्रवाई कर रहे हैं।

Exit mobile version