Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नगर पालिका के बोर्ड बैठक में आज जेल रोड की सड़क के मुद्दे पर सभासदों ने जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी

रायबरेली: जनपद में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में एसडीएम अभिषेक वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, ईओ सवर्ण सिंह व 34 वार्ड के सभासद मौजूद थे। 34 में से 29 सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर पर मनमानी रवैया अपनाने के विरोध में प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष बचते नजर आए और सभासदों ने इस मौके पर आर पार की लड़ाई का ऐलान किया। देवानंदपुर वार्ड नंबर 3 सभासद जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि नगर पालिका की बैठक में आज जेल रोड को पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर करने के मुद्दे पर चर्चा होनी थी। लेकिन सभासदों के 50 लाख रुपये की पावर को बिना पूछे पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया।

बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव में केवल पांच सभासदों ने हस्ताक्षर किए 29 सभासदों ने इसका विरोध किया। हम इनके मनमानी रवैये के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे। ईओ सवर्ण सिंह ने बताया कि वह इस मामले को लेकर सभासदों से बात करेंगे।

Exit mobile version