महराजगंज जिले में आठवीं वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ की मची धूम, दिग्गजों का जमावड़ा, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने काटा केक

आज देश और दुनिया में महराजगंज जिले की पहचान का पर्याय बनता जा रहा है जनपद की आन-बान और शान डाइनामाइट न्यूज़। यह कहना है महराजगंज जिले के विभिन्न क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों का। डाइनामाइट न्यूज़ के आठवीं वर्षगांठ पर जनपद मुख्यालय पर एक भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी खबर:

Updated : 17 October 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद मुख्यालय के पीजी कॉलेज सभागार में सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ की आठवीं वर्षगांठ बेहद धमाकेदार तरीके से मनायी गयी। लगभग 3 घंटे तक चले ऐतिहासिक व भव्य समारोह में जिले की दिग्गज हस्तियों ने डाइनामाइट न्यूज़ पर अपना विश्वास जताया। वक्ताओं ने मीडिया जगत में जहां डाइनामाइट न्यूज़ की जमकर सराहा वहीं 24 घंटे के TV न्यूज़ चैनल बनने की भी भविष्यवाणी कर दी। 

समारोह में मौजूद सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हमीदुल्लाह खान, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, व्यापारी नेता सुरेश रुंगटा, सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डा. आरके मिश्र, विमल पांडेय, मशहूर शिक्षाविद् विजय बहादुर सिंह, सेंट जोसेफ के प्रबंधक सीजे थामस, वरिष्ठ समाजसेवी श्रवण पटेल सहित तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में केक काटकर डाइनामाइट न्यूज़ की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई।

दिग्गज व्यापारी नेता सुरेश रुंगटा को सम्मानित करते पत्रकार शुभम

इससे पहले अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर, बैज लगाकर तथा माल्यार्पण करके उनका स्वागत पत्रकारों की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, लेखन, व्यापार, वकालत, पत्रकारिता हर क्षेत्र की हस्तियां मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों की ग्रुप फोटो

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाले नौजवानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।  

सिसवा की नन्ही बच्ची परी अग्रवाल को सम्मानित करते सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया

वक्ताओं ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ आज जिले में विश्वसनीय खबरों का सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है। जब डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर प्रकाशित हो जाती है तभी पता चलता है कि यह घटना घटी है और वाकई में खबर सही है। 

मशहूर शिक्षाविद् विजय बहादुर सिंह को सम्मानित करते पत्रकार शिवेन्द्र

सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने महराजगंज जैसे छोटे कस्बे से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जो पहचान बेहद कम समय में बनायी है, वह बेहद गर्व की बात है। डाइनामाइट न्यूज़ स्वतंत्र रुप से कार्य कर रहा है। इसकी खबरें बेहद संतुलित और निष्पक्ष होती हैं तथा सबसे पहले आती हैं। इस चैनल के माध्यम से महराजगंज का नाम पूरी दुनिया में फैलेगा, इस बात का उनको पूर्ण विश्वास है। 

सिटिजन फोरम के अध्यक्ष डा. आरके मिश्र को बैज लगाते पत्रकार आशीष सोनी

पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ की स्थापना के बाद से देश-विदेश में के किसी भी कोने में बैठे लोग महराजगंज की खबर एक मिनट के अंदर पाते हैं। यह हम सबके के लिए बेहद सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती है यह सुनकर कि महराजगंज के एक बेटे ने इस न्यूज़ को राष्ट्रीय स्तर का समाचार हब बनाया है। 

तीन दशक से जिले में शिक्षा की अलग जगा रहे सीजे थामस को माला पहनाते पत्रकार विमलेश

कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ आरके मिश्रा ने पत्रकारिता जगत में डाइनामाइट न्यूज़ की मौजूदगी को हम सबके लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। 

मंचासीन अतिथि

जीएसबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरों का पहला नाम है डाइनामाइट न्यूज़। उन्होंने भरोसा जताया कि डाइनामाइट न्यूज़ एक दिन देश का बहुत बड़ा मीडिया ब्रांड बनेगा। 

सिविल बार कोर्ट के अध्यक्ष हमीदुल्लाह खान को बैज लगाते पत्रकार शिवेन्द्र

डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय मिश्रा, सिटिजन फोरम के मशहूर चेहरे विमल पांडेय तथा जिले में पिछले तीन दशक से शिक्षा की एक नयी क्रांति जगाने वाले सेंट जोसेफ के प्रबंधक सीजे थामस ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ ने 8 साल में जिस तरह की बेबाक पत्रकारिता की है, उससे यह साफ है आने वाला कल इसी चैनल का है।

पीजी कालेज के प्रबंधक बलराम भट्ट को माला पहनाते पत्रकार बृजकिशोर

पीजी कालेज के प्रवक्ता डॉक्टर शांति शरण मिश्रा ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ देश की राजधानी नई दिल्ली से संचालित होने वाला देश का सबसे चर्चित न्यूज़ पोर्टल है। महराजगंज जिले में हर दूसरे आदमी के मोबाइल में इसका एप डाउनलोड है। प्रतिदिन अकेले महराजगंज जिले में इसे लाखों लोग पढ़ते हैं। खबरों की विश्वसनीयता का एक उदाहरण उन्होंने देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही जब कई टीवी चैनल दो-दो बार महराजगंज जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के तबादले की गलत खबर चला रहे थे तो जिले के हजारों लोग डाइनामाइट न्यूज़ पर इस खबर के न होने पर हैरत जता रहे थे तब मैंने सीधे इनके पत्रकारों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह खबर सही नहीं है। आज महराजगंज जिले में सबसे पहले और सबसे तेज खबरों का सबसे बड़ा ब्रांड डाइनामाइट न्यूज़ बनकर उभरा है। जनता इसकी खबरों पर आंख मूंदकर भरोसा करती है।  

युवा पत्रकार अमितेश त्रिपाठी को सम्मानित करते शिवेन्द्र

युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि आज जिले के लाखों लोग यह मानते और कहते आपको मिल जायेंगे कि डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर आय़ी तो खबर खबर है वर्ना सब बेअसर है। 

वरिष्ठ समाजसेवी श्रवण पटेल को सम्मानित करते पत्रकार राहुल

कार्यक्रम में उस वक्त चार चांद लग गया जब विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कत्थक के क्षेत्र में महराजगंज की पहचान बनाने वाली 5 वर्षीय बच्ची परी अग्रवाल ने गणेश वंदना व शिव स्त्रोतम सुनाया। 

डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. शांति शरण मिश्र ने दिया ओजस्वी संबोधन

महराजगंज के भोजपुरिया हीरो विमल कुमार पांडेय कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र रहे। इनकी हाल ही में एक भोजपुरी फिल्म रिलीज हुई है।

भोजपुरी अभिनेता विमल पांडेय को बैज लगाते पत्रकार राहुल

जिले की मशहूर गायिका नेहा चौहान ने इस अवसर पर अपने गायन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

शानदार वक्तव्य देते हुए युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा

कार्यक्रम में सेंटी हॉब्स, महराजगंज एनालिसिस सोशल मीडिया, शिक्षक जावेद खान और विद्यालय में कौन बनेगा सैकड़ा पति के नाम से पढ़ाने वाले शिक्षक, प्रदीप कटियार आधार शिला, वृद्धा आश्रम फरेंदा के संचालक भी मौजूद रहे। 

सिविल बार कोर्ट के महामंत्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी को सम्मानित करते पत्रकार बृजकिशोर

इन सभी लोगों का डाइनामाइट न्यूज़ ने विशेष तौर पर महराजगंज जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मान किया। 

जिले की मशहूर गायिका नेहा चौहान को सम्मानित करते पत्रकार शिवेन्द्र

समारोह में समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, सभासद प्रमोद जायसवाल, नौतनवा से सतीश यादव, व्यापारी प्रिंस यादव, फरेंदा से राघवेंद्र मिश्र समाजसेवी, दिव्य प्रकाश, सूरज, विक्की, सौरभ, ऋतिक, शैलेश अग्रवाल, निचलौल से अनमोल अग्रवाल, युवा हल्ला बोल के अशफाक खान, मनीष निगम, समाजसेवी पशुपति नाथ तिवारी, डाक्टर विवेक मिश्र, प्रधान अमरजीत साहनी, प्रणय गौतम, रामचंद्र बौद्ध, अरविंद जायसवाल सरस, कुंवर कश्यप, नवीन मद्धेशिया, बीजेपी नेता धीरज तिवारी, रविनंदन गुप्ता, रिजवान, कमलेश जायसवाल, डॉक्टर धर्मेंद्र सोनकर, डॉक्टर दिवाकर सिंह, डॉक्टर विपिन यादव, डॉक्टर राणा तिवारी, डॉक्टर प्राची कुशवाहा, डॉक्टर अपर्णा रांची, डॉक्टर ज्योत्सना पांडेय, अखिल राय, पीयूष जायसवाल, सुनील त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, अतुल घोष, पूर्णमासी शर्मा प्रमुख रुप से मौजूद रहे। 

सिटिजन फोरम के विमल पांडेय को बैज लगाते पत्रकार शिवेन्द्र

इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न मीडिया समूहों के पत्रकार भी मौजूद रहे। इनमें शैलेश पाण्डेय आज प्रभारी, अमितेश त्रिपाठी आजतक, आशीष सोनी भारत समाचार, अनिल वर्मा डेली न्यूज़, मार्कण्डेय द्विवेदी डेली न्यूज, नवीन मिश्रा भारत 24, मनोज शर्मा, आनंद गुप्ता, अरुण कन्नौजिया यूपी टीवी, अशोक कुमार, विजय पाण्डेय, मोहन पटेल, सतीश पांडेय तथा प्रभात जायसवाल प्रमुख हैं। 

प्रवक्ता डा. ज्योत्सना पांडेय को सम्मानित करते पत्रकार शिवेन्द्र

कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज़ परिवार की तरफ से शिवेन्द्र चतुर्वेदी, बृजकिशोर दुबे, विमलेश पटेल, अरुण गौतम, राहुल पाण्डेय, अफरोज खान, अभिषेक रौनियार, शुभम खरवार, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

इन मनमोहक तस्वीरों में देखिये कितने भव्य और दिव्य तरीके से महराजगंज जनपद मुख्यालय पर मनायी गयी डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ
https://www.facebook.com/DNHindi/posts/pfbid029GnAmkofvoM2S5LMYgp5RAwjgcnib4Ln2wDbbLonB4KyyvVUBGogkdWS2Xzfsbbil

Published : 
  • 17 October 2023, 6:59 PM IST