Site icon Hindi Dynamite News

Kushinagar News: कुशीनगर की शादी में क्यों हुई चाकूबाजी? बवाल में दुल्हन के भाई की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसे ने सबका दिल दहला दिया है। देवरिया से आई बारात में डीजे बजाने को लेकर वर-वधु पक्ष के बीच विवाद में बीच दुल्हन के भाई की मौत हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kushinagar News: कुशीनगर की शादी में क्यों हुई चाकूबाजी? बवाल में दुल्हन के भाई की मौत

कुशीनगर: हाटा कोतवाली के पैकोली लाला गांव में बुधवार की रात एक खौफनाक हादसा हुआ, जिसने सबको हैरान करके रख दिया।

देवरिया से पैकोली लाला गांव में आई बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर बराती और घरातियों के बीच घमासान युद्ध हो गया। जिसके चलते चाकूबाजी होने लगी और इस बीच दुल्हन के भाई की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, पैकोली लाला गांव में वलाल मोहन पासवान के पुत्री की शादी थी। जब बारात रुद्रपुर जनपद देवरिया से गांव पहुंची तो इस बीच डीजे पर गाने बजाने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया।

यह विवाद इतना बढ़ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी होने लगी। चाकूबाजी में वर पक्ष के लोग वधु पक्ष पर  धारदार हथियार से हमला करने लगे, जिसके चलते घरातियों के तीन लोग घायल हो गए व एक की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, हमले में दुल्हन का भाई अजय पासवान की मौत हो गई और दूसरे भाई की हालत गंभीर है। घायलों में अजय पासवान पुत्र लाल मोहन पासवान, सत्यम पुत्र लाल मोहन निवासीगण पैकोली लाला गांव और रामा पासवान पुत्र हेचयी पासवान निवासी कुरैती के नाम शामिल है।

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सुकरौली ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया। 

बता दें, अजय पासवान की मौत इलाज के दौरान हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। फिलहाल अभी फोरेसिक टीम मौजूद है। मामले को लेकर सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी कर दी है।

Exit mobile version