Site icon Hindi Dynamite News

कोल्हुई में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल, कई लोगों को उठा ले गई पुलिस

महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में एक मकान के कब्जे को लेकर दिन में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोल्हुई में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल, कई लोगों को उठा ले गई पुलिस

कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में एक मकान के कब्जे को लेकर दिन में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। आधा दर्जन के करीब युवकों ने मकान खाली करने को लेकर जबरन प्रयास किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस कई लोगों को उठाकर थाने ले आई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार कस्बे के बहदुरी रोड़ पर स्थित वीरेंद्र शर्मा का मकान है। इस मकान को किसी और व्यक्ति ने बैनामा करके खरीद लिया है, जिसका विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में है।

गुरूवार दोपहर में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुँचे लोग घर को जबरन खाली कराने लगे। जब मकान में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो लोग जबरन सामान को घर से निकाल कर बाहर फेंकने लगे।

विवाद बढ़ता देख मौके पर अगल बगल के लोगों की भीड़ जुट गई। विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची को देख लोग भाग खड़े हुए।

जानकारी के मुताबिक मामले में दो लोगों को पुलिस मौके से पकड़ कर थाने ले गयी।

इस संबंध में एसओ अरविंद सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि विवाद में शामिल दो लोगों पकड़े गए है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version