Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को दी गालियां, दलित होने के कारण नहीं मानता था सरपंच

भीलवाड़ाके पंचायत समिति शाहपुरा में एक ग्राम पंचायत के सरपंच को दलित होने के कारण गांव के ही एक व्यक्ति ने धमकाया और साथ ही अश्लील गालियां भी दी। मामले की सूचना मिलते ही विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को दी गालियां, दलित होने के कारण नहीं मानता था सरपंच

भिलवाड़ा: पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत डाबला कचरा के सरपंच सत्यनारायण बेरवा को वहां कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल लक्ष्कार ने धमकाते हुए अश्लील गालियां दी है। इस मामले में विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: सालों बाद बनी सड़क खोल रही प्रशासन की पोल, दो महीने बाद ही होने लगी हालत दुरुस्त

सरपंच बेरवा के अनुसार जब उन्होनें ग्राम विकास अधिकारी से अवैध तरीके से भुगतान किए जाने के मामले में फोन पर पूछताछ की और उससे आग्रह किया की जो व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं हैं और जिन व्यक्तियों का भुगतान सही नहीं है उनको भुगतान नहीं किया जाए। सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी से आग्रह किया है कि आज मैं बाहर हूं मैं आकर देख लूंगा कि किस-किस का भुगतान सही है ,और किसका रोकना है, चेक करने के बाद संबंधित व्यक्तियों को भुगतान कर देंगे इस पर ग्राम विकास अधिकारी सरपंच को गालियां देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: तहसील के बाबू और चपरासी रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

सरपंच मे बताया कि इससे पहले भी वो ग्रामिण उन्हें जातिसूचक गालियां दे चुका है। सरपंच के दलित होने के कारण वो ग्रामिण उन्हें सरपंच नहीं मानता था। सरपंच ने अपने सरपंच संघ व्हाट्सअप ग्रुप में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दी गई गालियों का ऑडियो भेजा और लोगों से मदद मांगी। इस मामले में विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version