महराजगंज: श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस निकलने के साथ ही नगर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
कोरोना काल में निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए तीन दिन तक चले दशहरे के मेले का आज समापन हो रहा है। मां दुर्गा की प्रतिमाएं फरेन्दा मार्ग पर स्थित त्रिमुहानी घाट पर विसर्जित की जायेंगी।
ठीक दो बजते ही नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस निकला। इसका नेतृत्व मंदिर कमेटी के संस्थापक और अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्दालु और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जुलूस के दौरान श्री बजरंग अखाड़ा के युवकों ने तरह–तरह के करतब दिखाये।

