Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की धूम, गाजे-बाजे के साथ निकला श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस

महराजगंज जिले में दशहरे की धूम है। जनपद मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। त्रिमोहानी घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जुलूस सड़कों पर गाजे-बाजे के साथ निकल रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की धूम, गाजे-बाजे के साथ निकला श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस

महराजगंज: श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस निकलने के साथ ही नगर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।

कोरोना काल में निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए तीन दिन तक चले दशहरे के मेले का आज समापन हो रहा है। मां दुर्गा की प्रतिमाएं फरेन्दा मार्ग पर स्थित त्रिमुहानी घाट पर विसर्जित की जायेंगी।

ठीक दो बजते ही नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर का जुलूस निकला। इसका नेतृत्व मंदिर कमेटी के संस्थापक और अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्दालु और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जुलूस के दौरान श्री बजरंग अखाड़ा के युवकों ने तरहतरह के करतब दिखाये।

Exit mobile version