Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर चलते ही प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद हुए बवाल और मारपीट की खबर जैसे ही डाइनामाइट न्यूज़ पर चली, प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी। आनन-फानन में तमाम आला अधिकारी जेल पहुंचे और अंदरुनी हालात का जायजा लिये लेकिन बड़ा सवाल अभी भी कायम है कि क्या आगे कोई खूरेंजी वारदात यहां नहीं होगी? इस सवाल का जवाब कोई अफसर नहीं दे पा रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर चलते ही प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

महराजगंज: बुधवार को डाइनामाइट न्यूज़ पर जैसे ही ये खबर प्रकाशित हुई "महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद बवाल" प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। 

कई बड़े अफसर सदर एसडीएम, कोतवाल जेल की तरफ भागे और अंदरुनी हालात का जायजा लिये।

कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद उसके गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया। राठी के गुर्गों ने जेलर के राइटर शिववचन, सिपाही फूलचंद और वार्डेन पंकज को जमकर पीट डाला। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद बवाल

जिला जेल में कभी खाने को लेकर तो कभी किसी अन्य बात को लेकर विवाद आम बात हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार  जेल के अंदर कैदियों ने जमकर हंगामा किया और खाने की गुणवत्ता को लेकर बवाल काटा। जिसकी गूंज जेल की काल-कोठरियों से होते हुए डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित होते ही चारों ओर हड़कंप मच गया। अब अफसर सारे मामले को पचाने में जुट गये हैं।

Exit mobile version