विराट कोहली का खास मुकाम, स्टीव स्मिथ के करीब

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद मंगलवार को जारी आईसीसी की ताज़ा बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुये नंबर एक पर मौजूद आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अपना अंतर कम कर लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद मंगलवार को जारी आईसीसी की ताज़ा बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुये नंबर एक पर मौजूद आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अपना अंतर कम कर लिया।

यह भी पढ़ें : Sports खिलाड़ियों की उमड़ी भारी भीड़ जानिए क्या है वजह 

विराट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन उनके रेटिंग अंकों में इजाफा हुआ है जो बढ़कर 928 हो गये हैं, इसी के साथ वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्मिथ (931) से मात्र तीन अंक की दूरी पर हैं जो काफी समय से नंबर वन पायदान पर काबिज हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 26 November 2019, 5:42 PM IST