Site icon Hindi Dynamite News

राज्यपाल के महरागंज दौरे की हलचल तेज, डीएम ने ली बैठक, जानिये प्रशासन की ये तैयारियां

महराजगंज जनपद में राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यपाल के महरागंज दौरे की हलचल तेज, डीएम ने ली बैठक, जानिये प्रशासन की ये तैयारियां

महराजगंज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 18 मार्च को महामहिम राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए मुसहर और वनटांगिया ग्रामों में समाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने इस संदर्भ में आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के लाभार्थियों की भी सूची तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया है। राज्यपाल के हाथों पोषण पोटली के वितरण कराए जाने के लिए भी पोटली तैयार करने के लिए सीएमओ को आदेशित किया गया है। 

जिलाधिकारी ने बीएसए, सहायक पर्यटक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि को भी कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को समस्त तैयारियों के पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया।

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version