सांड के साथ हुआ अजीब वाकया, जबड़े में धंसा सिंग, SDM सदर पहुंचे मौके पर

महराजगंज जनपद में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक सांड का सिंग उसके ही जबड़े ने धंसा गया था। जानिए क्या हुआ आगे पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2024, 5:13 PM IST

महराजगंज: जिला प्रशासन को सूचना मिली कि सदर तहसील के  केवलापुर खुर्द गांव में एक सांड का सिंग बढ़ते हुए उसी के जबड़े में धंस गया है। जिससे सांड कुछ भी खाने पीने में असमर्थ था।

सदर एसडीएम रमेश कुमार ने पशु विभाग के डाक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे। डाक्टरों की टीम ने देखा कि सांड बुरी तरह घायल हो गया था और उसके जबड़े से खून भी निकल रहा था।

एसडीएम ने पशु डाक्टरों से कटवाया सिंग                              

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तत्काल नगर पालिका, ग्राम विकास और पशु चिकित्सा की टीम पकड़ कर सांड के सिंग को कटवाया गया। फिलहाल विभाग द्वारा इसका इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 28 November 2024, 5:13 PM IST