महराजगंज: जिला प्रशासन को सूचना मिली कि सदर तहसील के केवलापुर खुर्द गांव में एक सांड का सिंग बढ़ते हुए उसी के जबड़े में धंस गया है। जिससे सांड कुछ भी खाने पीने में असमर्थ था।
सदर एसडीएम रमेश कुमार ने पशु विभाग के डाक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे। डाक्टरों की टीम ने देखा कि सांड बुरी तरह घायल हो गया था और उसके जबड़े से खून भी निकल रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तत्काल नगर पालिका, ग्राम विकास और पशु चिकित्सा की टीम पकड़ कर सांड के सिंग को कटवाया गया। फिलहाल विभाग द्वारा इसका इलाज चल रहा है।