Maharajganj Accident: बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही पिकअप ने बुरी तरह रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

कोल्हुई क्षेत्र में पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 8:44 PM IST

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर लालपुर गांव के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं साथ में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेलौही गांव निवासी अभिषेक उर्फ कन्हैया व कृष्णा बाइक से बहदुरी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वे लालपुर गांव के पास पहुँचे वैसे ही सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही उसका साथी कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप मौके से भाग निकला जिसको पुलिस ने कोल्हुई तिराहे से घेराबंदी कर पकड़ लिया है।

घटना की सूचना मिलने ही मौके पर गांव वालो की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया। इस मामला में एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजकर दुर्घटना में मृत युवक का शव कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक करवाई की जाएगी।

Published : 
  • 14 April 2025, 8:44 PM IST