Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: जोगापुर में देसी शराब के ठेके के सामने जुआरियों का जमावड़ा

जनपद के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के जोगापुर गांव स्थित देसी शराब के ठेके के सामने जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: जोगापुर में देसी शराब के ठेके के सामने जुआरियों का जमावड़ा

फतेहपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में देसी शराब ठेके के सामने जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। प्रशासनिक की  लापरवाही के चलते सुबह से ही यहां जुआ खेलने वालों का जमघट लगना शुरू हो जाता है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीट सिपाही के संरक्षण में यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है।  

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जुआ खेलने वालों को ठेके पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। ठेका संचालक न केवल शराब बेचने में संलिप्त है, बल्कि जुआरियों के लिए संरक्षण का काम भी करता है। बताया गया है कि इस अड्डे पर दो दर्जन से अधिक गांवों से लोग आकर जुआ खेलते हैं।  

मंगलवार को जुआरियों की गतिविधियों का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, उसका मोबाइल छीन लिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। वीडियो में जुआ संचालक बेखौफ होकर कहता दिखा, "मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता।"  

मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायत
स्थानीय महिला ने जुआरियों के आतंक और बीट सिपाही की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जुआरियों ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता ने अपराधियों के हौसले और बुलंद कर दिए हैं।  

धार्मिक स्थल भी प्रभावित
जुआ और शराब के इस अड्डे से करीब 200 मीटर दूर ऐतिहासिक हनुमान मंदिर स्थित है। मंगलवार और शनिवार को पूजा करने आने वाले श्रद्धालु और भक्तगण जुआरियों और शराबियों से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि अब पूजा के दौरान भी भगवान से सुरक्षा की प्रार्थना करनी पड़ती है।  

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने जुआ के इस अड्डे पर अंकुश नहीं लगाया तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। जनता ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

स्थानीय जनता का आरोप है कि बीट सिपाही जुआरियों और ठेके के संचालकों से मिलकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता। यह लापरवाही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खराब कर रही है।

Exit mobile version