बाइक चोरों का आतंक, बोर्ड परीक्षा देने गए परीक्षार्थी की बाइक ले उड़े चोर

नौतनवा थाना अंतर्गत अड्डा बाजार के एक विद्यालय में यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए एक परीक्षार्थी की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 9:18 PM IST
google-preferred

अड्डा बाजार  (महराजगंज): अड्डा बाजार के एक विद्यालय में यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए एक परीक्षार्थी की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है।
यह रहा पूरा मामला 
मिली जानकारी अनुसार रुद्रपुर शिवनाथ निवासी कामता प्रसाद ने तहरीर दिया है कि उनका भांजा कृष्णा बीते 4 मार्च को उनकी बाइक यूपी 56 एएल  5796 लेकर यूपी बोर्ड की परीक्षा दोपहर (2 से 5 बजे) देने अड्डा बाजार के एक स्कूल सेंटर पर गया था। बाइक विद्यालय परिसर मे खड़ा करके परीक्षा देने चला गया। जब परीक्षा देकर वापस लौटा तो उसके होश उड़ गये। मौके से उसकी बाइक गायब मिली।

चौकी इंचार्ज बोले 
मामले मे अड्डा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना मिली है, तस्दीक कर रहे हैं। अभी क्लीयर नहीं है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

Published : 
  • 5 March 2024, 9:18 PM IST

Related News

No related posts found.