Site icon Hindi Dynamite News

रात के अंधेरे में दरवाजे पर कौन? शिक्षिका ने कुण्डी खोली…फिर इलाके में मचा शोर

यूपी के समस्तीपुर में एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रात के अंधेरे में दरवाजे पर कौन? शिक्षिका ने कुण्डी खोली…फिर इलाके में मचा शोर

समस्तीपुर: जनपद के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 के खोकसहा में एक शिक्षिका को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी। हत्या करने बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी 24 वर्षीय मनीषा कुमार के रूप में हुई है। 

मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे। सुबह 4 बजे के करीब पांच से छह की संख्या में आये लोगों ने बोला नरेश भैया गेट खोलिए। जैसे ही गेट खोला तो देखा कि एक के हाथ में हथियार था। हथियार देखकर नरेश साह छत की तरफ भागे। उनकी पत्नी सुनैना भी नीचे छिप गई। बदमाश नरेश के पीछे भागते हुए छत तक पहुंच गए। शोर सुनकर उनके बेटे अवनीश और बहु ने कमरे का दरवाजा खोला। जैसे ही वह उनके कमरे में घुसे तो बदमाशों ने उनके बेटे के ऊपर गोली चला दी। इस दौरान अवनीश नीचे बैठ गया, जिसकी वजह से पीछे खड़ी बहु मनीषा कुमारी के सिर में गोली लग गई। इस घटना के बाद से इलाके में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर उन्होंने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था। घटना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित लोग एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े रहे।
 

Exit mobile version