Site icon Hindi Dynamite News

LS Polls: लोकसभा चुनाव से पहले तेदेपा को लगा झटका, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता किशोर चंद्र देव ने भाजपा नीत राजग के साथ गठबंधन करने के फैसले से नाराज होकर बृहस्पतिवार को तेदेपा छोड़ने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Polls: लोकसभा चुनाव से पहले तेदेपा को लगा झटका, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के वरिष्ठ नेता किशोर चंद्र देव (Kishore Chandra Dev)ने भाजपा नीत राजग के साथ गठबंधन करने के फैसले से नाराज होकर बृहस्पतिवार को तेदेपा छोड़ने की घोषणा की।

देव ने तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को लिखे एक पत्र में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) (राजग) की मौजूदा सरकार का एक सूत्री कार्यक्रम केवल ''कट्टरपंथियों द्वारा आतंक का शासन'' शुरू करके वोट बैंक बनाने के लिए प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के साथ हाथ मिलाएगी TDP? चंद्रबाबू नायडू ने आज अमित शाह से की मुलाकात 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आंध्र प्रदेश के एक प्रमुख आदिवासी नेता देव ने कहा, ‘‘जिस तरह से आप ऐसी विघटनकारी ताकतों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, उससे मैं पूरी तरह निराश और स्तब्ध हूं। यह सबसे खराब स्थिति है, जो मैंने अपने राजनीतिक जीवन के पांचवें दशक में देखी है।’’

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ तेदेपा नेता व सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने की इस्तीफा देने की घोषणा 

देव 2011 से 2014 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में आदिवासी मामलों और पंचायती राज मंत्री रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सत्ता के टुकड़ों के लिए अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकता। आपको सूचित किया जाता है कि मैं तुरंत तेदेपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

कांग्रेस के पूर्व नेता देव 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तेदेपा में शामिल हो गए थे। वह चार बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। देव ने तेदेपा के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था।

Exit mobile version