Site icon Hindi Dynamite News

Tamilnadu Blast: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत; कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tamilnadu Blast: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत; कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह जोरदार धमाका हो गया। फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस, अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में की ये घटना विरुधुनगर जिले सत्तूर इलाके की है। 

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो धमाके के बाद ध्वस्त हो गए। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्रियां हैं और यहां कई हादसे भी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते साल हुए एक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके बावजूद वहां हादसे नहीं रुक रहे हैं। प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि रसायनों को मिलाते समय विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री का एक हिस्सा मलबे में बदल गया। हादसे के तुरंत बाद दमकल और बचाव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, पटाखा बनाने वाली इकाइयों की सुरक्षा जांच तेज कर दी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है, और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने का वादा किया है।

अधिकारियों ने सभी संबंधित कंपनियों से सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की अपील की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

इस हादसे ने पटाखा निर्माण इकाइयों में सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया गया कि तत्काल स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version