तालीबानी सजा: आदिवासी ग्रामीण की जेसीबी मशीन से बांधकर पिटाई, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी घटना

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मोबाइल चोरी के संदेह में एक आदिवासी ग्रामीण को जेसीबी मशीन से बांधकर पीटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मोबाइल चोरी के संदेह में एक आदिवासी ग्रामीण को जेसीबी मशीन से बांधकर पीटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायापुर गांव में कलिंदर राम शांडिल्य को कथित रूप से जेसीबी से बांधकर पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने अभिषेक पटेल, कृष्ण कुमार पटेल और सोनू राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मायापुर गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और मंगलवार को जब शांडिल्य मायापुर से पैदल अपने गांव सरहरी जा रहा था तब जेसीबी मशीन के ऑपरेटर और निर्माण कार्य में लगे दो अन्य लोगों ने उस पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया और उसे जेसीबी मशीन में बांधकर उसके साथ मारपीट की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब घटना की जानकारी मिलने के बाद शांडिल्य के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तब तीनों ने उसे छोड़ा।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब पुलिस दल को सरहरी गांव स्थित शांडिल्य के घर भेजा गया, जब पुलिस ने शांडिल्य से पूछताछ की तब उसने बताया कि आरोपियों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने पर उसे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 12 July 2023, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.