Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Polls: दिल्ली में चुनावी प्रचार के बीच पुलिस ने किया स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार

दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। अब स्वाति मालीवाल ने अपना मोर्चा खोल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Polls: दिल्ली में चुनावी प्रचार के बीच पुलिस ने किया स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार

नई दिल्ली: जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासत भी गर्म हो रही है। अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

स्वाति मालीवाल ने किया प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सफाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए गुरुवार 30 जनवरी को स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंची थीं। इस दौरान स्वाति मालीवाल गाड़ी में भरकर कूड़ा लेकर आई थीं और फिर अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसको केजरीवाल के घर के बाहर फेंकने लगीं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली महिला पुलिस स्वाति मालीवाल को उठाकर पुलिस वैन तक ले गई।

सफाई और महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा

वहीं स्वाति मालीवाल का कहना था कि दिल्ली में सफाई और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे प्राथमिकता पर नहीं रखे जा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल से अपील की थी कि वे इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें। मालीवाल ने यह भी कहा कि वह इस विरोध के जरिए केजरीवाल सरकार की नाकामी को उजागर करना चाहती थीं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने तुरंत मालीवाल और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले जाया गया।

स्वाति मालीवाल के इस कदम पर राजनीति भी गर्म हो गई है। उनके समर्थकों ने इसे महिला सुरक्षा और सफाई व्यवस्था के प्रति सरकार की उदासीनता के खिलाफ एक सशक्त आवाज बताया, जबकि विपक्ष ने इसे केवल एक चुनावी दांव के रूप में देखा।
 

Exit mobile version