फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (farrukhabad) जनपद पंहुचे राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि दोनों लड़कियों (Girls) की हत्या (Murder) के मामले में सीबीआई (CBI) से जाँच के साथ ही सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी देना चाहिए।
20 लाख मुआवजे और सीबीआई जांच की उठाई मांग
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर पंहुचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य नें दोनों मृतक लड़कियों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। उसके बाद फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री नें पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों लड़कियों की मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिए व पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये। स्वामी प्रसाद मौर्य के कहा कि मृतक लड़कियों के परिजनों नें बताया कि पहली तहरीर को पुलिस ने दर्ज न करके दूसरी तहरीर बाद में दर्ज की और हत्या की जगह आत्महत्या की एफआईआर पंजीकृत की । उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस अपराधियों को बचाने का चक्रव्यूह चला रही है।
हत्या कर लटकाए शव
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए सीबीसीआईडी या सीबीआई से जांच होनी चाहिए। क्योंकि दोनो शव मारकर आम के पेड़ से लटकाए गए हैं। उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए मुआवजा राज्य सरकार को देना चाहिए। यह घटना 2014 में बदायूं में हुई घटना से मेल खाती है। क्योंकि आम के पेड़ में भारी वजन की लड़की कई फुट ऊपर और हल्के वजन की लड़की का शव नीचे था।