मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
नई सरकार के गठन में देरी को लेकर उठाए सवाल
संजय राउत ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र में सरकार का गठन नहीं हो सका है। मोदी जी और अमित शाह जैसे बड़े नेताओं से चर्चा के बावजूद सरकार क्यों नहीं बन पा रही है?”
'दिल्ली में तय की जाएंगी सभी चीजें'
वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, “अब बात यह है कि महाराष्ट्र से जुड़ी सभी चीजें दिल्ली में तय की जाएंगी। वे स्वाभिमान और गौरव की बात करते थे, जो अब नहीं है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने मुद्दे रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा। भले ही वे अलग-अलग पार्टियों से हैं, लेकिन उनका हाईकमान दिल्ली में है, मोदी और शाह उनके हाईकमान हैं।”
'मोदी और शाह का आदेश सुनना होगा'
संजय राउत ने आगे कहा, “उन्हें महाराष्ट्र में जो कुछ भी करवाना है, उसके लिए उन्हें दिल्ली से मंजूरी लेनी होगी। कल भी वे दिल्ली में मिले थे। तो अब महाराष्ट्र में बैठक कर वे क्या करेंगे? इसलिए मोदी और शाह जो भी आदेश देंगे, उन्हें सुनना होगा।”