Olympic Sushil Kumar: तिहाड़ जेल के कैदियों को फिटनेस-कुश्ती पर कोचिंग देंगे ओलंपिक विनर सुशील कुमार

डीएन ब्यूरो

तिहाड़ जेल में सजा काट रहे ओलंपिक विनर सुशील कुमार को लेकर एक खबर आई है। अब सुशील कुमार तिहाड़ जेल के कैदियों को फिटनेस और कुश्ती पर कोचिंग देंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

ओलंपिक विनर सुशील कुमार
ओलंपिक विनर सुशील कुमार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में इन दिनों अपने अपराध की सजा काट रहे दो बार ओलंपिक विजेता सुशील कुमार अब जेल में अपने साथी कैदियों को कुश्ती की ट्रेनिंग देंगे। इसके साथ ही वो कैदियों को फिटनेस के भी टिप्स देंगे। इस बात की जानकारी जेल के अधिकारियों ने दी है।

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने शनिवार को बताया कि सुशील कुमार को कैदियों को कुश्ती सिखाने की अनुमति दे दी गई है। फिलहाल छह से सात कैदियों को सुशील कुमार से कुश्ती की ट्रेनिंग दिलावई जा रही है। जो कैदी सुशील कुमार से कोचिंग लेना चाहते हैं, वो अब उनसे ट्रेनिंग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Sports: खिलाड़ियों की उमड़ी भारी भीड़ जानिए क्या है वजह

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि सुशील कुमार को स्पोर्ट्स एक्टिविंटीज में शामिल करने के लिए पहले एक योजना बनाई गई थी। लेकिन फिर कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इसे रोक दिया गया था।

बता दें कि 23 मई 2021 को छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में सुशील कुमार और उनके साथी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जेल अधिकारियों का कहना है कि चूंकि सुशील कुमार एक ट्रेंड प्रोफेशनल रेसलर हैं, इसलिए जेल के सभी कैदी उनसे फिटनेस और कुश्ती की क्लास भी लेंगे।

यह भी पढ़ें | पेरिस ओलंपिक 2024: कुश्ती में विनेश फोगाट बनाम सारा हिल्डेब्रांट फाइनल, जानें कहां-कहां देख सकेंगे यह मुकाबला










संबंधित समाचार