Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka: अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिकाओं की त्वरित सुनवाई से गुरुवार को इंकार कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka: अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के अयोग्य ठहराये गये 17 विधायकों की याचिकाओं की त्वरित सुनवाई से गुरुवार को इंकार कर दिया। अयोग्य विधायकों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया तथा त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया लेकिन उसने इससे यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ऐसी जल्दी भी क्या है।

यह भी पढ़ें: CBI बर्खास्त आईटी अधिकारी की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट

न्यायालय ने कहा ऐसी क्या जल्दबाजी है? मामला अपने हिसाब से सूचीबद्ध होगा। गौरतलब है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया था जिसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। (वार्ता)

Exit mobile version