Maharajganj: एसएसबी टीम ने अवैध मटर किया बरामद, लंबे समय से तस्करों ने मचा रखा था आतंक

जिले के कोल्हुई में एसएसबी टीम द्वारा कनाडियन मटर तस्करों पर बड़ी करवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2021, 2:32 PM IST

महराजगंजः जिले में बढ़ती तस्करी के मामले को देखते हुए एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई की है। 

एसएसबी टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर दो तस्करों की गाड़ियों को रुकवाने की कोशिश की। एसएसबी टीम के द्वारा रुकवाने पर भी बेखौफ तस्करों ने गाड़ी नहीं रोकी, लेकिन कुछ ही समय के बाद एसएसबी की टीम ने तस्करियों की एक गाड़ी को चौराहे के पास रोक लिया है। एसएसबी टीम ने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। जिसका नंबर UP 56T 9501 जिसपर मटर लदी थी,एसएसबी टीम ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और अपने कैंप कार्यालय लेकर चले गए।

इस दौरान दूसरी गाड़ी फरार हो गई। अभी कुछ महीने पहले ही कोल्हुई कस्बे में जब तस्करो के आतंक से जनता में परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके बाद जनता ने खुद एक शाम को तस्करों कि आधा दर्जन गाड़ियों को कोल्हुई चौराहे से पकड़ा जिसमें जनता ने तस्करो कि जमकर पिटाई किया था पूरी रात हंगामा हुआ था। जिसमें जनता ने कोल्हुई थानेदार पर मटर तस्करी करावने का आरोप लगाया था।    

Published : 
  • 15 January 2021, 2:32 PM IST