Site icon Hindi Dynamite News

SpiceJet Flight: लेह जा रहे स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, वापस दिल्ली लौटा; फ्लाइट में 135 यात्री थे सवार

लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में रविवार सुबह खराबी आ गई, जिसके बाद विमान दिल्ली लौट आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SpiceJet Flight: लेह जा रहे स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, वापस दिल्ली लौटा; फ्लाइट में 135 यात्री थे सवार

नई दिल्ली: लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में रविवार सुबह खराबी आ गई, जिसके बाद विमान दिल्ली लौट आया। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्लाइट एसजी123 ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी और लगभग 11 बजे वापस लौटकर सुरक्षित रूप से उतर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में रविवार सुबह खराबी आ गई, जिसके बाद विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आया। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्लाइट एसजी123 ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी और लगभग 11 बजे वापस लौटकर सुरक्षित रूप से उतर गई। करीब 135 लोगों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी।

सूत्र ने कहा, इंजन में कंपन के कारण विमान वापस लौट आया। इस मामले में स्पाइसजेट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद दिल्ली लौट आया।

Exit mobile version