Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: एक हफ्ते तक बाबा साहेब के विचारों का प्रचार करेंगे सपा कार्यकर्ता

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती से पहले एक सप्ताह तक सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किये जायेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: एक हफ्ते तक बाबा साहेब के विचारों का प्रचार करेंगे सपा कार्यकर्ता

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आगाज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर आज 8 अप्रैल से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। स्वाभिमान सम्मान समारोह के नाम से जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यालय पर रोजाना कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे। 

उन्होंने कहा कि पीडीए समाज का नारा पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक की भलाई का नारा है व उनके अधिकार की रक्षा का वचन है, उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। लोगों के बीच जा जाकर हम लोगों को बताने का काम करेंगे कि जो डबल इंजन की सरकार है वह बाबा साहेब के संविधान को कमजोर कर रही है। दलितों व अल्पसंख्यको के अधिकार को खत्म किया जा रहा है। हम सभी इसी का प्रचार करेंगे और बाबा साहेब के विचार को आगे लेकर जाएंगे।

Exit mobile version