Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सपा कार्यकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी, मदद के लिए पहुंचे पुलिस के पास

शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ पूर्व गृहमंत्री चिन्मयानंद का वीडियो वायरल होने की खबरों के बीच अब लोगों को लगातार धमकियां मिल रही है। हाल ही में सपा कार्यकर्ता विकास यादव को भी धमकी मिली है, जिसके लिए वो पुलिस के पास जान बचाने कि गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सपा कार्यकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी, मदद के लिए पहुंचे पुलिस के पास

लखनऊ: शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ पूर्व गृहमंत्री चिन्मयानंद का वीडियो वायरल होने की खबरों के बीच अब लोगों को धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर कमेंट करने के बाद समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: पहले पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, फिर खुद के साथ किया ये काम..

जानकारी के मुताबिक इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की मिली धमकी। लगातार इंटरनेट कॉल के जरिए 4-5 बार उन्हें धमकी दी जा चुकी है। समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता विकास यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होनें बताया कि फोन रिकॉर्डिंग में विकास यादव को भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: क्राइम कंट्रोल छोड़ Tik-Tok पर वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी, SSP ने मांगा जवाब

विकास यादव, सपा कार्यकर्ता

मिल रही धमकी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विकास यादव ने एनसीआर दर्ज कराई है और उन्हें बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। 

Exit mobile version