महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आधी रात को लगभग 1 बजे 9 थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रामाज्ञा सिंह और कंचन राय की पुलिस लाइन भेजा गया।
इसके अलावा ठूठीबारी में नीरज राय, पंकज गुप्ता को भीटौली, गैर जनपद से आए निर्भय सिंह की पनियरा, देवेंद्र सिंह को स्वाट टीम में प्रभारी, योगेश कुमार सिंह को थाना घुघुली, सुधाकर प्रसाद को परसा मालिक से सोहगीबरवा, प्रिंस कुमार को परसा मालिक थाना भेजा गया है।

