महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान पहुंचे शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के घर, कही ये बड़ी बात
जिले के फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव के होनहार सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी के घर युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान के पहुंचने की खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि वे लगातार सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। पूरी खबर..
महराजगंज: जिले के युवा पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान अब से कुछ मिनटों पहले ही फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव के होनहार सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी के पैतृक घर पहुंचे।
शहीद के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी से बात करते एसपी
यहां उन्होंने वीर शहीद के माता-पिता, पत्नी और तीन वर्षीय बच्चे से मुलाकात की।