Site icon Hindi Dynamite News

Etawah: सपा नेताओं ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

यूपी के इटावा में सपा नेताओं ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Etawah: सपा नेताओं ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा का किया अनावरण

इटावा: जनपद में रविवार को भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और बदायूं से सपा संसाद आदित्य यादव ने ताखा ब्लॉक पहुंचकर भगवान बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यर्पण कर अनावरण किया। इस दैरान पूरा क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौके पर समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के माल्यर्पण के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जय भीम के नारे लगाये। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम से पहले शिवपाल सिंह यादव और संसाद आदित्य यादव का स्वागत किया गया और उनको माला पहनाई गई।

सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे का बयान

कार्यक्रम के बाद इटावा से सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने मीडिया से बातचीत में अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कहा कि बाबा साहब की बदौलत ही देश को संविधान मिला और वे देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं

ताखा ब्लॉक में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल कई जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को भगवान बुद्ध और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी भेंट की गई।

 

Exit mobile version