सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देश में केवल तीन गद्दियां, तीनों मिलकर लूट रही देश को

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने केन्‍द्र व राज्‍य सरकारों, शंकराचार्य, पुजारियों और कुछ बड़े उद्यमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में केवल तीन गद्दी है और तीनों मिलकर देश को लूट रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 August 2023, 12:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने  केन्‍द्र व राज्‍य सरकारों, शंकराचार्य, पुजारियों और कुछ बड़े उद्यमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में केवल तीन गद्दी है और तीनों मिलकर देश को लूट रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौर्य ने एक सभा में दिये गये अपने भाषण का एक वीडियो  ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज तीनों गद्दी मिलकर देश को लूट रही हैं।''

सपा नेता को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, ''हमारे देश में केवल तीन गद्दी है। एक गद्दी राजगद्दी, यानी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गद्दी। दूसरी गद्दी, मठ की गद्दी--शंकराचार्य, पंडे-पुजारियों की गद्दी। तीसरी गद्दी...सेठ की गद्दी, अडाणी और अंबानी की गद्दी।''

मौर्य ने आरोप लगाया कि ''आज इन तीनों गद्दियों के बीच गठजोड़ हो गया है।''

मौर्य ने कहा, ‘‘जब राजगद्दी पर खतरा आता है, तब सेठ की गद्दी और मठ की गद्दी अपनी पूरी तिजोरी खोल देती है, ताकि राजगद्दी को बचाया जा सके। जब मठ पर खतरा आता है तब सेठ की गद्दी और राजगद्दी उसे 'फाइनेंस' (वित्तपोषित) करती है। और जब सेठ की गद्दी पर खतरा आता है, तब राजगद्दी और मठ की गद्दी मिलकर उसकी मदद करती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये तीनों गद्दी मिलकर आज देश को लूट रही हैं।''

सपा नेता ने पिछले रविवार को भाजपा पर, ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को लेकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। मौर्य ने तब लखनऊ में संवाददाताओं से कहा था, 'वे (भाजपा) हर मस्जिद में एक मंदिर ढूंढ रहे हैं। यह उन्हें महंगा पड़ेगा, क्योंकि तब लोग हर मंदिर में एक बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।'

मौर्य उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से एक माह पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गये थे।

Published : 
  • 7 August 2023, 12:50 PM IST

Related News

No related posts found.