महराजगंजः महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अब तक समस्त थानों की प्रगति रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने देखी। रिपोर्ट के आधार पर सोनौली व निचलौल थाने पर महिला आरक्षियों के सराहनीय कार्यों को चिन्हित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को थाना सोनौली पर नियुक्त आरक्षी पूजा मौर्या व निचलौल थाने की आरक्षी पूजा को सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इससे अन्य लोगों की भी हौसला आफजाई होगी, और वह भी बेहतर कार्यों के लिए आगे आएंगी।

