सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते की मौत पर सरकार को कटघरे में किया खड़ा, जानिये क्या कहा

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नौवें चीते की मौत पर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कठघरे में खड़ा किया और पूछा कि इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 August 2023, 3:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नौवें चीते की मौत पर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कठघरे में खड़ा किया और पूछा कि इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यादव ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, ''कूनो नेशनल पार्क में नौवें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहां हैं? इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहां से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है....।''

बुधवार को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते की मौत हो गई। मार्च से लेकर अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय उद्यान में सात नर और छह मादा समेत 14 चीते रखे गए थे। कूनो के वन्यजीव पशुचिकित्सक और एक नामीबियाई विशेषज्ञ टीम नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे।

पिछले साल सितंबर और इस साल फरवरी में कुल 20 चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था। मार्च के बाद से इनमें से छह वयस्क चीतों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है। मई में, मादा नामीबियाई चीते से पैदा हुए चार शावकों में से तीन की भी अत्यधिक गर्मी के कारण मृत्यु हो गई थी।

Published : 
  • 3 August 2023, 3:05 PM IST

Related News

No related posts found.