Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Police Action: परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई से हड़कंप, 13 वाहन सीज जाने कितने का कटा चालान

सोनभद्र में अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के खिलाफ ओबरा में बुधवार से परिवहन विभाग का अभियान शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra Police Action: परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई से हड़कंप, 13 वाहन सीज जाने कितने का कटा चालान

सोनभद्र: जनपद में अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के खिलाफ ओबरा में बुधवार से परिवहन विभाग का अभियान शुरू हो गया। पहले दिन ओबरा थाना क्षेत्र के सुदामा पाठक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग सख्त तरीके से की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओबरा नगर में भी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर तेजी से दौड़ रहे ई रिक्शा और ऑटो के खिलाफ चालान व सीज की कार्रवाई की गई।

ऑटो सीज करते ट्रैफिक पुलिसकर्मी

आरटीओ नियम के विपरीत चलने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई से चालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई तेजी से की जा रही है जिससे लोग सुरक्षित यात्रा कर सके।

चालकों को सख्त हिदायत

ई रिक्शा व ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि गाड़ी का पेपर और लाइसेंस लेकर ही रोड पर वाहन चलाएं। ई-रिक्शा वाहन, ऑटो रिक्शा व अन्य सवारी वाहनों के नम्बर प्लेट सही न पाये जाने या सही तरीके से न लगाये जाने, दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी बैठाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर /प्रेशर हॉर्न आदि प्रकरणों में वाहन चालको का सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चला रहे नाबालिक लड़को, बिना वैध कागजात एवं बिना ड्राईविंग लाईसेंस चेक किये गए।

इतने वाहनों का हुआ चालान

इस दौरान 13 ऑटो और ई रिक्शा सीज किए गए वहीं 50 ऑटो और ई रिक्शा का चालान किया गया। इनमें ज्यादातर वाहनों के फिटनेस फेल था, कई चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपंजीकृत एवं अवैध संचालित ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में ओबरा थाना क्षेत्र में बुधवार से अभियान शुरू हुआ जो कई दिनों तक चलेगा। चेकिंग अभियान के दौरान मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह, आरटीओ धर्मवीर सिंह, एसआई राम सिंह, सतीश कुमार सिंह व राजेश दुबे मौजूद रहे।

Exit mobile version