सोनभद्र: ABVP ने मनाया 76 वां स्थापना दिवस, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में छात्रों के बीच हुआ संगोष्ठी का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 8:17 PM IST

सोनभद्र: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के परिसर में मंगलवार को संगोष्ठी का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र विभाग के विभाग संगठन मंत्री विवेक जी छात्रों को छात्र संगठन के बारे में व्यपाक रूप से बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगठन मंत्री कहा आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो ज्ञान शील एकता के मंत्र को लेकर अपने 75 वर्ष की यात्रा को पूर्ण किया एवं छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है। इस धारणा को जन-जन में जागृत किया और आज अपने 76 वर्ष की ध्येय यात्रा में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र जीवन से सामाजिक जीवन में एक अच्छे नागरिक बनने के लिए विद्यार्थी परिषद एकमात्र विकल्प है जो एकता को भी प्रदर्शित करता है। 

विभाग सहसंयोजक पवित्र कुमार जायसवाल ने कहा आज ही के दिन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी।  एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरा देश जो सपना देखता है उसे विद्यार्थी परिषद पूरा करता है। कॉलेजों में होने वाली अनिमियता को दुरुस्त करने में विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज़ बनती है। संगठन के रहते छात्रों को कोई समस्या नहीं होती और विश्वविद्यालयों में मनमानी नहीं होती।

इस दौरान विभाग के विवेक, राजाराम मिश्रा,  ज्योति गुप्ता, पवित्र कुमार जायसवाल, जय कुमार विश्वकर्मा, अभय प्रताप सिंह, रमेश, शशांक पांडेय, हिमांशु तिवारी व जतिन पांडेय कार्यकर्ता उपस्थित है।

Published : 
  • 9 July 2024, 8:17 PM IST