Site icon Hindi Dynamite News

Sonakshi Sinha अपने पति Zaheer Khan के साथ मना रही हैं छुट्टियां, समंदर में रोमांटिक हुआ कपल

सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर खान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonakshi Sinha अपने पति Zaheer Khan के साथ मना रही हैं छुट्टियां, समंदर में रोमांटिक हुआ कपल

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनके पति ज़हीर खान (Zaheer Khan) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां (Australia Vacation) मना रहे हैं। एक्ट्रेस ने ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) में अपने "epic dive day" के कुछ एडवेंचरस मुमेंट्स (Adventurous Moment) शेयर किये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) से स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) की वीडियोज और फोटोज़ शेयर की हैं। सोनाक्षी ने स्कूबा डाइविंग की तैयारी से लेकर और स्कूबा डाइविंग करने के बाद तक के मुमेंट्स को शेयर किया है। 

समंदर में रोमांटिक हुआ कपल

शेयर की गई एक फोटो में कपल ने समुद्र के अंदर हाथों से हार्ट बनाया हुआ है। वहीं एक वीडियो में सोनाक्षी और ज़हीर अंडरवॉटर डांस भी कर रहे हैं। इनके बाद सोनाक्षी ने पोस्ट डाइव की सेल्फी भी शेयर की है। 

सोनाक्षी ने कैप्शन में क्या लिखा

सोनाक्षी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ग्रेट बैरियर रीफ पर एपिक डाइव डे! हमारे अद्भुत गोताखोर गाइड क्रिस @quicksilverdive को धन्यवाद जिन्होंने हमें बेस्ट स्पॉट दिखाए, हमें निमो ढूंढने में मदद की और सुनिश्चित किया कि हम अच्छा समय बिताएं।

फैंस ने बनाए हार्ट इमोजी

सोनाक्षी और ज़हीर की इन फोटोज पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स इन फोटोज को जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। कई फैंस ने कमेंट कर रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी बनाए हैं। वहीं एक यूज़र ने लिखा, 'साथ में हमेशा अच्छे लगते हैं'। इसके अलावा दूसरे यूज़र ने लिखा, 'आप लोग एक दूसरे के लिए बने हैं'। 

Exit mobile version