Site icon Hindi Dynamite News

सिंगर पपॉन को KISS करना पड़ा महंगा, पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

बॉलीवुड के जाने-माने गायक पपॉन को किस करना इतना महंगा पड़ सकता है शायद उन्होंने सोचा भी नही होगा। म्यूजिक रियलिटी शो की एक कंटेस्टेंट को 'किस' करके पपॉन मुसीबत में फंस गए हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिंगर पपॉन को KISS करना पड़ा महंगा, पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पपॉन एक म्यूजिक रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में एक कंटेस्टेंट को 'किस' करके मुसीबत में फंस गए हैं। 'किस' का यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में पपॉन छोटी बच्ची को रंग लगाते और किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पपॉन के इस वीडियो का लोगों ने विरोध किया और सिंगर के खि‍लाफ शि‍कायत भी दर्ज कराई। पपॉन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने शिकायत दर्ज कराई है।

सुप्रीम कोर्ट की एक वकील ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को सिंगर की इस हरकत को लेकर पत्र लिखा। इस पत्र में वकील रूना भूइयां ने शिकायत करते हुए लिखा है कि मैं हैरान हूं कि सिंगर पपॉन ने होली का रंग लगाते हुए एक बच्ची को गलत तरीके से किस किया है। पूरे देश से कई नाबालिग बच्चे इस शो में भाग ले रहे हैं, साथ ही बहुत सारे बच्चे इस शो को देखते है। ऐसे में मैं बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर चिंतित हूं। 

Exit mobile version