Site icon Hindi Dynamite News

Sikkim: सिक्किम में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 900 टूरिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

नाथूला और सोमगो झील से शनिवार शाम सिक्किम की राजधानी की ओर लौटते हुए करीब 900 पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में फंस गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sikkim: सिक्किम में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 900 टूरिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

गंगटोक: नाथूला और सोमगो झील से शनिवार शाम सिक्किम की राजधानी की ओर लौटते हुए करीब 900 पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में फंस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सेना के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और अब तक कुल 89 वाहनों में से 15 वाहनों को निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बर्फ को धीरे-धीरे रास्तों से हटाया जा रहा है और निकाली गयी गाड़ियों को 46 किलोमीटर दूर गंगटोक के लिए रवाना कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि कुछ पर्यटकों को रात सेना के एक शिविर में बितानी पड़ सकती है। सेना ने फंसे हुए पर्यटकों की हरसंभव मदद का वादा किया है।

प्रशासन ने पूर्वी सिक्किम में भारी बर्फबारी के कारण कुछ दिन के लिए नाथूला और सोमगो झील के लिए पास जारी करना हाल में बंद कर दिया था।

Exit mobile version