सिद्धार्थनगर: प्राइमरी स्कूल में तैनात फर्जी शिक्षिका बर्खास्त, कई दिन से है फरार, जानें पूरा मामला

सिद्धार्थनगर में तैनात फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2023, 7:02 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में फर्जी शिक्षकों की फेहरिस्त जरा लंबी है।दूसरे की डिग्री पर नौकरी करने वाली शिक्षिका को तीन नोटिस जारी करने के बाद गुरुवार को उसे बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है।

एसटीएफ की टीम ने खोली थी फर्जी शिक्षिका की पोल
फर्जी शिक्षकों की भर्ती की जांच कर रही एसटीएफ की टीम ने बीएसए को पत्र भेजकर बताया था की जिले के नौगढ़ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बसडिलिया में तैनात प्रधानाध्यापिका अमिता शुक्ला के अभिलेख दूसरे के नाम पर है। 

एसटीएफ ने पर्दाफाश किया की अमिता शुक्ला नाम की शिक्षिका फतेहपुर जनपद के विजईपुर विकास खंड के बरहा में कार्यरत हैं। इन्ही के नाम पर रामपुर, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर में भी कार्यरत हैं। जांच में इन सभी के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक के अंकपत्र समान पाए गए है। अमिता शुक्ला को विभाग से तीन नोटिस भी जारी किया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई और विद्यालय से फरार हो गई जिसके बाद इनपर बर्खास्तगी की कारवाई की गई है।मुकदमा दर्ज कराने का भी फरमान जारी किया गया है।

Published : 
  • 26 March 2023, 7:02 PM IST