Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: आम के बगीचे में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंजक में भडरिया मार्ग पर एक शव मिलने के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: आम के बगीचे में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

सिद्धार्थनगर: जनपद के  डुमरियागंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भडरिया मार्ग पर बहेरिया के आम के बगीचे के पास गड्ढे में एक शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: गड्ढे में पड़ी मिली युवक की लाश,शव के पास बाइक, उलझी मौत की गुत्थी, क्षेत्र में सनसनी 

सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।  

पुलिस ने लाश की पहचान दिनेश के रूप में की। 

यह भी पढ़ें: हत्या कर फेंके गए महिला के शव की एक माह बाद भी शिनाख्त नहीं, फरेंदा पुलिस सवालों के घेरे में 

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अमरिया भटोरा मनकापुर जनपद गोंडा का निवासी है। मृतक ट्यूबल बोरिंग का काम करता था। मृतक दिनेश  घटनास्थल के पास ही ट्यूबल लगाने का कार्य कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलाशा करेगी।
 

Exit mobile version