Site icon Hindi Dynamite News

Shweta Tiwari Controversy: भगवान पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंसी श्वेता तिवारी, जानिये अब यह नया बयान

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भगवान पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर काफी बुरी तरह से फंस गई है। अब उन्होंने इस मामले को लेकर एक नया बयान जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shweta Tiwari Controversy: भगवान पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंसी श्वेता तिवारी, जानिये अब यह नया बयान

नई दिल्ली: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भगवान पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर काफी बुरी तरह से फंस गई है। अब श्वेता तिवारी ने लोगों से अपने इस विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है।

श्वेता तिवारी ने अपने नए बयान में कहा कि मुझे यह समझ में गया आया है, मेरे इस बयान से अनजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं बता दूं कि मेरा इरादा मेरे शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। इसलिए मैं अपने उस बयान के लिए माफी मांगती हूं। जिससे अनजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 

बता दें कि श्वेता अपनी नई वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' के प्रमोशन इवेंट में भगवान पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस इवेंट में सौरभ राज जैन भी मौजूद थे। भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्वेता ने कहा था, 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं।'

श्वेता की इस वेब सीरीज में एक्टर सौरभ राज जैन एक ब्रा फिटर की भूमिका में हैं। एक्टर सौरभ को 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। बता दें कि भोपाल में पुलिस ने श्वेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

Exit mobile version