लखनऊ: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने जिंदा रहते बनवाई अपनी कब्र, नाम तक लिखवा डाला

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के नाम पर धमकी मिलने के बाद लखनऊ के ऐशबाग में अपनी कब्र बनवा ली है और बाकायदा कब्र पर अपना नाम भी लिखवा लिया है।

Updated : 15 January 2018, 6:43 PM IST
google-preferred

लखनऊः अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी मिलने के बाद लखनऊ के ऐशबाग में अपनी कब्र बनवा ली है। उन्होंने अपनी यह कब्र अपने परिजनों के कब्र के पास बनवाई है और उस कब्र पर बकायदा अपना नाम भी लिखा लिया है।

नेपाल से आय़ी थी कॉल

गौरतलब है की कुछ दिनों पहले वसीम रिजवी को मदरसों और राम मंदिर पर दिए उनके बयानों को लेकर एक अज्ञात शख्स ने फोन पर जान माल की धमकी दी थी। हालांकि पुलिसिया जांच में यह बात सामने आया कि धमकी देने वाले शख्स ने वसीम रिजवी को यह कॉल नेपाल के किसी जगह से की थी।

 

सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

वसीम रिजवी ने कहा कि ‘उन्होंने इस मामले में यूपी के गृह सचिव अरविंद कुमार से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। यदि संविधान के अनुरूप अपनी बात रखने से उनकी जान को खतरा होता है, तो वह कानून के दायरे में रहकर ऐसे बयान देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने धमकी की कॉल के बाद किसी भी तरह के भय होने से इंकार किया है’।

Published : 
  • 15 January 2018, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.