शर्मिष्ठा मुखर्जी और अंशुल कुमार बने Congress के नये राष्ट्रीय प्रवक्ता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनया गांधी ने शर्मिष्ठा मुखर्जी तथा अंशुल मीरा कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2019, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शर्मिष्ठा मुखर्जी तथा अंशुल मीरा कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि गांधी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर इन दोनों के नाम को मंजूरी दी है।

शर्मिष्ठा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री हैं और वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता भी रही हैं। अंशुल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 9 September 2019, 6:49 PM IST