Site icon Hindi Dynamite News

भीषण ठंड में यूपी में डीएम के आदेश पर भारी पड़ी निजी स्कूल की मनमानी

शीत लहर के भीषण प्रकोप के बीच डीएम लखनऊ ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने के आदेश जारी किये हैं। मगर कुछ स्कूलों की मनमानी के आगे डीएम के आदेश भी बेअसर दिख रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीषण ठंड में यूपी में डीएम के आदेश पर भारी पड़ी निजी स्कूल की मनमानी

लखनऊ: शीतलहर को देखते हुए डीएम ने स्कूल के टाइमिंग में बदलाव के आदेश दिये हैं।

मगर राजधानी में बच्चों को लेकर कुछ स्कूलों ने लापरवाही दिखाते हुये इस अमल करने से परहेज किया। डीएम के आदेश पर भी मनमानी पर उतारू बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी कॉलेज चारबाग पर इसका असर नही दिखा।

दरअसल डीएम के आदेशानुसार प्राइमरी से कक्षा 8 तक स्कूल को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के हुए आदेश हुये थे।

हांड़ को कंपाने वाली सर्दी के बीच नौनिहालों को ठिठुरते हुये स्कूल आने के लिए मजबूर करने वाले स्कूल प्रबंधन पर क्या कारवाई होती है। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Exit mobile version