महराजगंज: पनियरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, थाने में निर्मम पिटाई के बाद युवक की मौत, जानिये क्या बोले एसपी

श्यामदेउरवां निवासी एक युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने पनियरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 6:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के महराजगंज जनपद की पनियरा पुलिस पर श्यामदेउरवां क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ मुडकटिया निवासी एक युवक की मौत को लेकर उसके परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर अंकुर पासवान पुत्र सोमनाथ पासवान की थाने में निर्ममता से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस ने अंकुर की इस कदर पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी गोरखपुर में मौत हो गई।

हालांकि महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मृतक युवक के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। 

कथित तौर पर घायल अंकुर ने गोरखपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। रविवार को शव के पोस्टमार्टम के लिये पहुंचे पीड़ित परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस महराजगंज के बाहर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में परिजनों का कहना है कि बीते शुक्रवार की रात थाना श्यामदेउरवां क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ मुड़कटिया पो0 हरपुर तिवारी में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने अंकुर पुत्र सोमनाथ की जमकर पिटाई की और उसे थाने ले गई। आरोप है कि रात भर पिटाई के बाद पुलिस ने उसे अधमरा होने की स्थिति में छोड़ दिया।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि घायलावस्था में लोगों की मदद से युवक अंकुर अपने घर पहुंचा। पिटाई से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिसीटी हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार की रात 9 बजे अंकुर की मौत हो गई।

चचेरे भाई ने किया ये दावा
मृतक अंकुर के चचेरे भाई आलोक पासवान ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो सिपाही घर पर आए और बाद में तीन पुलिस की गाडियां मौके पर आईं। पुलिस द्वारा अंकुर की निर्मम पिटाई की गई। उसने बताया कि घर से पीटते हुए पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर चली गई। सुबह उसे जख्मी हालत में लेकर गोरखपुर के निजी हास्पिटल पहुंचे लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।   

यह भी हैं अटकलें

मामले में यह भी उजागर हुआ कि मृतक अंकुर का कोई वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर भी विवाद चल रहा था और मामला गरमाया हुआ था। 

क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सारे साक्ष्य एवं गवाह पुलिस के पास मौजूद हैं। मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह गांव में गंडासा लेकर घूमता था। भाईयों के साथ भी उसका आपसी विवाद था। मृतक अपनी मां को भी मारा-पीटा करता था। पुलिस पर लगाये गये आरोप ठीक नहीं है।

Published : 
  • 4 February 2024, 6:07 PM IST

Related News

No related posts found.